सुपरवाइजर की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, एक पद के लिए 1476 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

By: Jan 28th, 2022 12:06 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 782) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद के लिए 1476 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1050 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। छह दिसंबर, 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में 51 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 999 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। इनमें से दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनमें रोल नंबर 782000145 व रोल नंबर 782000982 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 10 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App