आठ लोगों ने पीट-पीट कर मारा था युवक

By: Jan 31st, 2022 12:01 am

हरोली के ठाकरां मौत प्रकरण में नया मोड़; साधु ने खोला मुंह, स्वयं देखी पूरी वारदात

सिटी रिपोर्टर—हरोली

हरोली क्षेत्र के गांव ठाकरां में हुए एक युवक की मौत को एक साधु ने कत्ल का मामला करार देकर सनसनी फैला दी है। साधु ने मामले के तीन महीने के बाद एक वीडियो में युवक की मौत को हत्या का मामला बताया है और पुलिस पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। साधु ने एक वीडियो में सामने आकर कहा है कि जिस युवक की मौत को तेंदुए के हमले से हुई मौत करार दिया है उस युवक को आठ लोगों ने मौत के घाट उतारा है। वहीं इस मामले पर लीपापोती करने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है और यह भी चेतावनी जारी की है कि अगर पुलिस ने कत्ल के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के विरोध में हाई व सुप्रीम कोर्ट में मामले को ले जाने से पीछे नहीं हटेंगे।

साधु ने वीडियो मेंं बताया है कि बीते नौ अक्तूबर को ठाकरां में जब वे जंगल में तपस्या कर रहे थे, तो उन्हें मारो-मारो की आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनते हुए वो घटनास्थल की ओर गए थे तब जाकर मौके पर देखा की वहां पर तीन वाहन खड़े हुए थे व आठ लोग एक युवक से मारपीट कर रहे थे। साधु ने ये भी कहा कि युवक की लाश को घसीटकर एक जगह से दूसरी जगह रखा गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे काफी डर गए थे और 11 अक्तूबर, 2021 को पुलिस को युवक का शव मिला था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मौत को लेकर तेंदुए का हमला बताकर फाइल को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में ही उसे भी कुछ लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मामले को पुलिस के पास कई बार उठाया जा चुका है इसके बावजूद पुलिस इस मामले में आज दिन तक कोई कार्रवाई नही कर पाई है। सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है और क्षेत्र में भी डर का माहौल बना हुआ है। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि ठाकरां में युवक की हुई मौत मामले में जिस साधु ने कत्ल किए जाने के आरोप लगाए हैं। उस साधु को पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है, ताकि मामले का सच सामने आ सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App