शारीरिक स्वच्छता के मानकों को अपनाएं युवा

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

कंडा में जिला युवा सम्मेलन की अध्यक्षता करते बोले डीसी आदित्य नेगी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि हमें जीवन में निरंतर प्रयास के क्रम को अपनाना है। युवा अपनी रुचि के क्षेत्रों के प्रति स्वचिंतन कर उन्हें पहचाने और उसे अपनाकर उस क्षेत्र में निरंतर आगे बढऩे का प्रयास करें। इसलिए युवा अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं अन्य शारीरिक स्वच्छता के मानकों को अपनाएं। उन्होंने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने का भी संदेश दिया। यह बात उन्होंने नेहरू युवक केंद्र शिमला द्वारा श्यामलाघाट पंचायत के कंडा गांव में आयोजित जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपनी ऊर्जा को नशाखोरी में न खोकर राष्ट्र के रचनात्मक निर्माण में लगाएं ताकि हम इस देश के गौरव को और अधिक सुदृढ़ कर सके। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए ताकि विश्व पटल पर भारत का नाम और अधिक रोशन हो सके। उन्होंने विभिन्न युवक मंडलों को खेल सामग्री किट भी वितरित की। कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने युवाओं को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया तथा आने वाले समय में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की बात कही ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपन साकार हो सके। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवक केंद्र शिमला मनीषा शर्मा ने बताया कि जिला युवा सम्मेलन में लगते क्षेत्रों के आठ युवा क्लब के लगभग 100 युवक युवतियां शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग से सहायक निदेशक गगन तिवारी तथा खादी ग्रामोद्योग मनीष जस्टा ने विभागीय योजनाओं की ग्रामीण युवाओं को जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, मंडलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App