एनआईटी की छात्रा पारुल को 1.20 करोड़ का पैकेज

By: Feb 12th, 2022 12:08 am

सुरिंद्र ठाकुर — हमीरपुर

एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। इसमें एक और छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुआ है, जबकि एक अन्य छात्रा ने भारत के भीतर प्लेसमेंट के लिए इस वर्ष का उच्चतम पैकेज हासिल किया है। कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर डुअल डिग्री प्रोग्राम की छात्रा पारुल बंसल को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए मेटा लंदन यूके से 1.20 करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। वह हरियाणा के यमुनानगर जिले की रहने वाली हैं।

अब तक एनआईटी हमीरपुर के कुल सात छात्रों को वर्तमान प्लेसमेंट सत्र 2021-2022 के दौरान अमेज़ॅन, ब्लूमबर्ग, मेटा फेसबुक आदि जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक करोड़ रुपए से अधिक के ऑफर मिले हैं। वहीं बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की एक अन्य छात्रा अनन्या शर्मा को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा 41.50 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App