कलाकारों के लिए बड़ा मौका

By: Feb 4th, 2022 12:01 am

शिखर सम्मान पुरस्कार और प्रतियोगिताओं के लिए मांगे आवेदन

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला ने शिखर सम्मान, निष्पादन एवं ललित कला सम्मान, युवा कलाकार सम्मान, साहित्य पुरस्कार, स्वैच्छिक संस्था सम्मान, पुस्तक थोक खरीद और पहाड़ी लघु चित्रकला प्रतियोगिता एवं चंबा रुमाल प्रतियोगिता हेतु 28 फरवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि कला और साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2021 के एक-एक शिखर सम्मान हेतू प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। निष्पादन एवं ललित कला सम्मान वर्ष, 2021 हेतू निष्पादन कला यथा पारंपरिक लोक एवं समकालीन रंगमंच, संगीत एवं नृत्य तथा ललित कला यथा पारंपरिक लोक एवं आधुनिक चित्रकला, मूर्तिकला, काष्ठकला, छायांकन, हस्त शिल्पकला, कार्टून रेखांकन के क्षेत्र में एक अथवा एकाधिक विधाओं में आजीवन एवं उत्कृष्ट योगदान हेतू क्रमश:एक-एक सम्मान हेतू प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। युवा कलाकार सम्मान वर्ष -2021 हेतु 18 से 40 वर्ष के युवा कलाकरों से निष्पादन एवं ललित कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के दृष्टिगत एक-एक सम्मान हेतू प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

साहित्य पुरस्कार वर्ष 2022 के लिए साहित्य की विभिन्न विधाओं पर वर्ष, 2021 में हिंदी, पहाड़ी, संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तकों की चार-चार प्रतियां बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण-पत्र सहित नि:शुल्क विचारार्थ आमंत्रित हैं। पुस्तक थोक के लिए हिंदी, पहाड़ी, संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी में हिमाचल की लोक, कला, संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं में वर्ष-2021 में प्रकाशित पुस्तक की नि:शुल्क दो प्रतियां विचारार्थ आमंत्रित हैं। स्वैच्छिक संस्था सम्मान हेतू कला, संस्कृति, भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंजीकृत संस्थाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। पहाड़ी लघु चित्रकला एवं चंबा रूमाल प्रतियोगिता हेतु एक कलाकार के दो लघु चित्र एवं एक शिल्पी से के दो रूमाल व्यक्तिगत विवरण सहित प्रतियोगिता हेतू आमंत्रित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App