सेब बागबानों की उपेक्षा कर रहा केंद्र; राठौर बोले, बागबानों से किया वादा भूले पीएम नरेंद्र मोदी

By: Feb 8th, 2022 12:01 am

विशेष संवाददाता – शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा सरकार पर प्रदेश के बागबानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बागबानों के हितों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा है कि विदेशों से आयात होने वाले सेब की वजह से प्रदेश में पांच हजार करोड़ की सेब आर्थिकी पर विपरीत असर पड़ रहा है। सरकार सेब पर से आयात शुल्क बढ़ाने के अपने वादे से पीछे हट रही है। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के बागबानों की चिंताओं को देखते हुए विदेशों से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का भरोसा दिया था, लेकिन वह इस बार भी केंद्रीय बजट में पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पैदा होने वाले उच्च गुणवत्ता वाले सेब को उसका उचित भाव न मिलने के कारण बागबानों को पहले ही भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ऊपर से विदेशों से भारी मात्रा में आने वाला सेब बाजार में इसके भाव को प्रभावित करता रहा है। राठौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार से बागबानों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार के समक्ष बागबानों की चिंताओं की प्रभावी ढंग से पैरवी करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलाने व विदेशों से आने वाले सेब पर शत प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की मांग की है। श्री राठौर ने एचपीएमसी और हिमफेड में सेब बागबानों के बकाया भुगतान को भी जल्द जारी करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि उर्वरकों पर भी सबसिडी बहाल की जानी चाहिए। उन्होंने बागबानी व कृषि उपकरणों की खरीद पर सबसिडी देने की वकालत की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App