कॉरपोरेट फ्रेंड्स के लाभ को निजीकरण का फैसला

By: Feb 24th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 23 फरवरी (ब्यूरो)

आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार का चंडीगढ़ बिजली विभाग जो वर्तमान में लाभ पर चल रहा है, का निजीकरण करने का निर्णय भाजपा की जनविरोधी नीति और देश को बेचने की प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए से अधिक के लाभ पर चल रहे सरकारी अदारे का निजीकरण करने का कोई तुक नहीं बनता,लेकिन भाजपा सरकार एक बार फिर आम आदमी की कुर्बानी देकर अपने कॉरपोरेट फ्रेंड्स को लाभ पहुंचाने में लगी है। हरपाल चीमा ने कहा कि यह देश में किसी एक सरकारी अदारे या एक राज्य की बात नहीं है।

पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से केंद्र सरकार ने हर सरकारी अदारा अपने चहेतों को कौडिय़ों के भाव बेचे हैं,्र वह चिंताजनक है और लोगों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए। हरपाल चीमा ने एयरलाइंस, एलआईसी, रेलवे, बैंक, दूरसंचार आदि सरकारी अदारों का हवाला देते हुए कहा कि अगर समय पर एनडीए सरकार की इस नीति को रोका नहीं गया, तो यह घातक बन सकती है। चंडीगढ़ का बिजली विभाग भारी मुनाफा कमाने के बावजूद अपने वास्तविक मूल्य से काफी कम दर पर बेचा जा रहा हैै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App