Himachal News : नीट में रक्कड़ के शगुन चौहान ने मारा मैदान, 109वां रैंक किया हासिल

By: Feb 2nd, 2022 12:07 am

निजी संवाददाता- रक्कड़

कठिन, तपस्या और मेहनत के बलबूते से इनसान अपनी तकदीर खुद बदल सकता है। इस वाक्य को यथार्थ करके दिखाया है तहसील रक्कड़ के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र कटोह टिक्कर ग्राम पंचायत के निवासी शगुन चौहान ने। बता दें कि कटोह वासी गांव के शगुन चौहान पुत्र संजीव कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा नीट में हिमाचल प्रदेश में 109वां रैंक प्राप्त किया है। शगुन ने कुल 720 में से 566 अंक प्राप्त किए हैं। शगुन ने बताया कि सेल्फ स्टडी के जरिए ही परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीडीसी सदस्य सुदर्शन सिंह ने बताया कि शगुन के पिता कुछ वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया था। वहीं शगुन की माता अपने बेटे की सफलता पर खुश हैं। शगुन ने उसकी इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों और परिवारजनों को दिया। शगुन की सफलता पर पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन सिंह ठाकुर, शिक्षक बलदेव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App