Himachal News : 61 मील मलां जिला कांगड़ा की रहने वाली सुनेहा पठानिया भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

By: Feb 17th, 2022 12:06 am

मलां – 61 मील मलां जिला कांगड़ा की रहने शाली सुनेहा पठानिया ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन हासिल कर नाम रोशन किया है। सुनेहा पठानिया की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर जमा दो की शिक्षा सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला से हुई। जमा दो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद इनका सिलेक्शन वर्ष, 2017 में सेना बल मेडिकल कालेज पुणे के लिए हुआ। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने बतौर लेफ्टिनेंट सेना में कमीशन प्राप्त किया। अब बह नॉर्दर्न कमांड हस्पताल उधमपुर में अपनी सेवाएं देंगी।

सुनेहा पठानिया के पिता नागेश्वर पठानिया शिक्षा विभाग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्लाह में प्रिंसिपल कार्यरत हैं और माता सोनी पठानिया निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। इनका छोटा भाई नक्षत्र पठानिया भी नेशनल डिफेंस अकादमी खडग़वासला पुणे से एयरफोर्स फ्लाइंग की शिक्षा प्राप्त कर रहा है। इनके दादा राजिंदर पठानिया व नाना राजिंदर राणा भी सेना में बतोर ऑनरेरी कैप्टन तक की सेवाएं दे चुके हैं, जिनकी प्रेरणा से ही इन्होंने भारतिय सेना में सेवा करने का निर्णय लिया। सुनेहा पठानिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता, सगे संबंधियों व माता पिता के सहयोगियों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App