नौणी यूनिवर्सिटी में इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन का इंटरव्यू कल से

By: Feb 16th, 2022 12:02 am

नौणी – डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेजों के मूल्यांकन की तारीखों को अधिसूचित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने हाल ही में इन पदों के लिखित परिणाम घोषित किए थे, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन (पोस्ट कोड 300) के लिए साक्षात्कार 17 फरवरी को सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित किया जाएगा। साथ ही फॉर्मासिस्ट (पोस्ट कोड 302) और स्पोट्र्स असिस्टेंट (पोस्ट कोड 215) के पदों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां क्रमश: 18 और 19 फरवरी निर्धारित की गई हैं। सहायक लाइनमैन (पोस्ट कोड 216) और जूनियर तकनीशियन (पंप ऑपरेटर) पोस्ट कोड 211 के पदों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां क्रमश: 21 और 22 फरवरी निर्धारित की गई हैं। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए परिणाम लिस्ट के अनुसार साक्षात्कार और दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय में उपस्थित हों।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App