सरकार को सबक सिखाएगी जनता

By: Feb 9th, 2022 12:01 am

मंडी से भाजपा विधायक ने सीएम के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – मंडी

भाजपा से दूर चल रहे सदर मंडी से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मंडी सदर की जनता प्रदेश सरकार को सबक सिखाएगी। अनिल शर्मा ने जारी एक ब्यान में कहा कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तवाराफी गांव के पास इंडस्ट्रियल एस्टेट का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के बाखली में रोप-वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। यहां कुछ लोगों ने सीएम के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगें रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोगों पर यह तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी बातों से जाहिर हो रहा है कि वह लोगों के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसा कह रहे हैं।

उन्हें ज्ञान होना चाहिए क सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल होने वह वहां पर गए थे, उस कार्यक्रम का विधायक को कोई निमंत्रण ही नहीं था। न तो मुझे इस कार्यक्रम के लिए कोई फोन आया और न ही कोई अन्य निमंत्रण पत्र। उन्होंने कहा कि मैं सदर का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और इस नाते प्रशासन और संबंधित विभाग का यह दायित्व बनता है कि वे चुने हुए प्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित करें। कुछ समय पूर्व कोटली में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब मुझे निमंत्रण दिया गया, तो मैं वहां पर गया और क्षेत्र की बात रखी, लेकिन जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए तो फि र कोई वहां पर क्यों जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने सदर की अनदेखी की है और सरकार को इसका सबक सदर की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में जरूर सिखाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App