हमीरपुर के सचिन वर्मा कमांडिंग अफसर

By: Feb 16th, 2022 12:06 am

30 अप्रैल को इंडियन कोस्टगार्ड जहाज रानी आवंतीबाई की कमान संभलेगा स्वाहल का होनहार

स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर

जिला के स्वाहल गांव निवासी सचिन वर्मा भारतीय तट रक्षक सेना में कमांडिंग अफसर बने हैं। उन्हें बेहतर सेवाओं के लिए वरिष्ठ सेना मेडल से भी नवाजा जा चुका है। तट रक्षक सेना में सचिन का चयन कमांडिंग अफसर के लिए होने से परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। सचिन वर्मा ने वर्ष 2007 में सीडीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की थी। एसएसबी साक्षात्कार में सचिन वर्मा पूरे भारत में द्वितीय स्थान पर रहे थे। उन्होंने दसवीं केंद्रीय विद्यालय व जमा दो की पढ़ाई हिम अकादमी हमीरपुर से पूरी की। बीटेक करने के बाद भारतीय जल सेना में उनका चयन हुआ। विभिन्न पदों पर रहते हुए सचिन वर्मा को सराहनीय सेवाओं के लिए वरिष्ठ सेना मेडल प्राप्त हुआ। सचिन के पिता सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग पीसी वर्मा ने बताया कि बेटा सुजानपुर सैनिक स्कूल में रजिस्ट्रार के पद पर रहकर कैडेट को एसएसबी के लिए जीटीओ टास्क के लिए तैयार करता रहा।

सचिन वर्मा ने वर्ष 2019 में भारतीय तटरक्षक सेना में कमांडेंट के पद पर बेहतरीन सेवाएं देते हुए मर्चेंट शिप में आग लगने पर अपने हेलीकाप्टर के माध्यम से लोगों की जान बचाई थी। अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का जीवन सुरक्षित करने पर सितंबर, 2020 में विशेष आवार्ड से नवाजा गया। सितंबर, 2021 में एमसीपीई परीक्षा पास करने के बाद सचिन वर्मा का चयन कमाडिंग अफसर के लिए हुआ। इस समय तीन पदकों को मिलाकर कुल आठ उपलब्धियां उनके नाम हैं। उन्होंने बताया कि सचिन की बहन भी भारतीय थल सेना में मेजर के पद पर सेवाएं दे रही हैं। सचिन वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सेवानिवृत्त पीसी वर्मा, माता सरिता वर्मा व दादाजी सुखमन दास वर्मा को दिया है। सचिन वर्मा 30 अप्रैल, 2022 को इंडियन कोस्टगार्ड जहाज ‘रानी आवंतीबाईÓ की कमान संभालेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App