हिमस्खलन में फंसे बिलासपुर के अंकेश सहित सातों जवान शहीद

By: Feb 9th, 2022 12:01 am

एजेंसियां — ईटानगर

अरुणाचल प्रदेश में रविवार को हिमस्खलन के बाद लापता हुए हिमाचल के बिलासपुर जिला के अंकेश भारद्वाज सहित सातों जवान शहीद हो गए हैं। अंकेश उपमंडल घुमारवीं के सेऊ गांव के रहने वाले थे। सेना ने मंगलवार को सातों जवानों के शव बरामद कर लिए हैं। भारतीय सेना की तरफ  से जारी बयान में कहा गया कि केमांग सेक्टर के हाई एल्टिट्यूड वाले क्षेत्र में एवलांच में फंसे सेना के सातों जवानों की मौत हो गई है।

 सभी जवानों के शव एवलांच वाली जगह से बरामद किए गए हैं। इससे पहले सेना ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि अरुणाचल में सेना की एक पैट्रोलिंग टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गई है, जिसके बाद से सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना ने बताया था कि इन तमाम जवानों के रेस्क्यू के लिए एक स्पेशल टीम को एयरलिफ्ट कर मौके पर पहुंचाया गया था। हालांकि दो दिन के ऑपरेशन के बाद भी किसी भी जवान को बचाया नहीं जा सका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App