Ukraine Crisis: ब्रिटेन में कोबरा वॉरियर अभ्यास में हिस्सा नहीं लेगी भारतीय वायु सेना

By: Feb 26th, 2022 12:34 pm

नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद उपजी स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना ब्रिटेन में अगले महीने होने वाले कई देशों के कोबरा वारियर अभ्यास में हिस्सा नहीं लेगी। यह अभ्यास ब्रिटेन में छह से 27 मार्च तक होना था और इसमें स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान अन्य देशों के विमानों के साथ भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने वाला था।

वायुसेना ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए वह इस अभ्यास में हिस्सा नहीं ले रही है। वायुसेना ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए वायु सेना ने निर्णय लिया है कि वह ब्रिटेन में होने वाले कोबरा वारियर अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने विमान नहीं भेजेगी।

पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पांच तेजस लड़ाकू विमानों को ब्रिटेन जाना था। इस अभ्यास में तेजस को अपनी करतबबाजी तथा मारक क्षमता का अन्य देशों की वायु सेना के समक्ष प्रदर्शन करने का अवसर मिला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App