नकल रोकने को मास्टर प्लान; 27 को रिटन एग्जाम, जैमर संग कड़ी चौकसी में होगी परीक्षा

By: Mar 24th, 2022 12:08 am

27 मार्च को रिटन एग्जाम, जैमर संग कड़ी चौकसी में होगी परीक्षा

नगर संवाददाता — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश पुलिस लिखित भर्ती में नकल रोकने को मास्टर प्लान इस बार लिए बनाया जा रहा है। जिला कांगड़ा में 27 मार्च को 27 केंद्रों में जैमर संग कड़ी चौकसी में परीक्षाएं करवाने की योजना बनाई गई है। 11 अगस्त 2019 को लिखित परीक्षा में नकल मामले की गलतियों को न दोहराने का पुलिस विभाग की ओर से फुल प्रुप प्लान तैयार किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज की मदद भी नकल करने में ली गई थी, ऐसे में इस बार हर कमरे में जैमर सहित सभी प्रकार के इलेक्टॉनिक गज़ट को परीक्षा केंद्र में ले जाने की पूरी तरह से मनाही रहेगी।

जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल महिला-पुरुष व चालक के 293 पदों को 20 हज़ार 116 युवा लिखित परीक्षा के लिए भाग लेंगे। दोपहर 12 से एक बजे तक होने वाली इस लिखित परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हाल में जैमर लगाए जाएंगे। वहीं परीक्षा में भाग लेने के लिए नौ बजे उम्मीदवारों को पहुंचना होगा। 440 कमरों में होने वाली इस लिखित परीक्षा के दौरान 27 राजपत्रित अधिकारी, 49 परीक्षा केंद्र अधीक्षक, 653 पर्यवेक्षक, 86 वीडियोग्राफर और 700 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए हैं।

नियमों का पालन होगा जरूरी

परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को नौ बजे पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा, नया पासफोर्ट कलर फोटो, कोविड नियमों का पालन सहित किसी भी प्रकार का नकल व इलेक्टिॉनिक सामान को ले जाने पर भी मनाही रहेगी।

कांगड़ा जिला में ये सेंटर

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में राजकीय आईटीआई बैजनाथ, क्रेयंस वल्र्ड स्कूल नियर रेलवे क्रॉसिंग पंडोल रोड बैजनाथ, पीएसआर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बैजनाथ, माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ, श्री साई यूनिवर्सिटी बैजनाथ, डीएवी स्कूल पालमपुर, एसटी पाल्स स्कूल पालमपुर, कैंब्रिज स्कूल पालमपुर, शहीद कैप्टन बिक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर, केएलबी गल्र्ज कॉलेज पालमपुर, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कॉलेज पालमपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल पालमपुर, डीएमसी अस्पताल पालमपुर, सीएसके एचपीवीके पालमपुर, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कॉलेज राजपुर पालमपुर व माउंट कार्मल स्कूल पालमपुर शामिल हैं। इसके अलावा डिग्री कॉलेज धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, बीएड कॉलेज धर्मशाला, आईटीआई दाड़ी, डीएवी स्कूल धर्मशाला, इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां, ओबीसी भवन नगरोटा बगवां, अक्षय मैरिज पैलेस चाहड़ी रोड़ नगरोटा बगवां, हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां और बी फार्मेसी कालेज नगरोटा बगवां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App