बेरोजगारी की समस्या सुलझाने को प्राथमिकता मिले

By: Mar 16th, 2022 12:05 am

15 मार्च मंगलवार को ‘दिव्य हिमाचल’ में छपा भरत झुनझुनवाला का आलेख प्रशंसनीय है। उनका मानना है कि आने वाले चुनावों में वही दल विजेता होंगे जो बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे। वास्तव में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देकर इस समस्या का संपूर्ण समाधान नहीं होगा। सरकारी तथा निजी सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा किए जाने चाहिए ताकि करोड़ों की संख्या में बेरोजगार भारतीय युवाओं को रोजगार प्रदान किए जा सकें। पंजाब में कांग्रेस ने हर वर्ष एक लाख रोजगार पैदा करने का वादा किया था, किंतु शायद वह अपनी अंतर्कलह के कारण इस मसले पर युवाओं को रिझा नहीं सकी। मेरा मानना है कि सभी दलों को बेरोजगारी पर अपना स्टैंड जनता के सामने रखना चाहिए।

-विक्रम ठाकुर, गुम्मा, शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App