भर्ती शुरू करने को 15 दिन का अल्टीमेटम, फंसी भर्तियों पर संयुक्त मोर्चा बनाएंगे बेरोजगार

By: Apr 30th, 2022 12:06 am

फंसी भर्तियों पर संयुक्त मोर्चा बनाएंगे बेरोजगार, जेओए आईटी 817 के अभ्यर्थियों ने शुरू की मुहिम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

कोर्ट में केस जाने के कारण फंसी हजारों भर्तियों के बाद अब शिक्षित बेरोजगारों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे का फैसला किया है। यह फैसला जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने बैठक में लिया है। इसमें अब जेबीटी, शास्त्री, पीईटी और अन्य ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने साथ शामिल करने का ऐलान किया है, जिनकी नियुक्ति कोर्ट में केस जाने के कारण अटकी हुई है और सरकार कोर्ट में समय पर पक्ष नहीं रख रही। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों में शिमला से राजेश, अंकुश, सौरव, अक्षय, बिलासपुर से वीरेंद्र, सुशील, महेश, रजनी, अभिलाषा, कांगड़ा से राहुल, चंबा से सुमित, विकास, करुण, ऊना से नितीश, अमित, हमीरपुर से सुशील इत्यादि ने मांग की है कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की भर्ती प्रक्रिया को बीच में न रोका जाए और टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जल्द घोषित कर डॉक्यूमेंट वैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू की जाए।

यदि ऐसा नहीं हुआ, तो अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और इसके लिए राज्य सरकार को 15 दिन का टाइम दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया दो साल से अटकी होने के कारण हजारों युवा परेशान हैं और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद रिजल्ट नहीं आ रहा। सुप्रीम कोर्ट में केस होने के बावजूद राज्य सरकार वहां भी जवाब नहीं दे रही है और सारे मामले को सिर्फ टाला जा रहा है। एक साल पहले इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी, जिसको 19000 अभ्यर्थियों ने पास किया था। इन्हें टंकण परीक्षा के लिए बुलाया गया। कोर्ट के माध्यम से पिछले पोस्ट कोड के कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को तीन बार रोका। इसी कारण अब भी प्रक्रिया अटकी हुई है और सरकार समय पर इस बारे में फैसला नहीं ले रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App