IPL: पिछले सात-आठ महीनों से अपनी गेंदबाजी स्किल पर मेहनत कर रहा थे क्रुणाल पांड्या

By: Apr 30th, 2022 4:11 pm

मुंबई। जब आईपीएल के सबसे कंजूस गेंदबाज़ों की बात होती है, तो आप अनुमान लगाते होंगे कि इस सूची में सुनील नारायण का नाम सबसे ऊपर होगा। इस सीजऩ में भी सुनील नारायण का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन नारायण के नीचे जो दूसरा नाम है, वह किसी के लिए भी चौकाने वाला हो सकता है।

दरअसल इस साल कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले सबसे कंजूस गेंदबाज़ों की सूची में नारायण के बाद दूसरा नाम क्रुणाल पंड्या का है, जिन्होंने 6.18 की इकॉनोमी से गेंदबाज़ी की है। 2019 और 2020 के सीजऩ में मुंबई इंडियंस की टीम क्रुणाल को कीरोन पोलार्ड के साथ पांचवें गेंदबाज़ के रूप में उपयोग करती थी। पिछले साल उनकी गेंदबाज़ी में कुछ गिरावट आई। इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी पर छह से आठ महीने तक कड़ी मेहनत की। इसका उन्हें परिणाम भी मिला, जब 2017 के बाद उन्हें पहली बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

बाएं हाथ के स्पिनरों के खि़लाफ़ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ इस सीजऩ में संघर्ष करते नजऱ आए हैं। इस तरह से क्रुणाल उनके विरुद्ध एक मैच अप की तरह थे। गेंद के साथ क्रुणाल का यह सीजऩ काफ़ी अच्छा भी गया है। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए क्रुणाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों से अपनी गेंदबाज़ी पर जी-तोड़ मेहनत कर रहा हूं। राहुल सांघवी इसमें मेरे लिए सबसे मददगार रहे हैं। सात-आठ महीने पहले मेरी उनसे बात हुई थी और मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना स्किल बढ़ाना चाहता हूं। मेरा माइंडसेट तो स्पष्ट था लेकिन स्किल को और बेहतर करना था ताकि मैं और प्रभावी गेंदबाज़ बन सकूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App