kangra News: स्कूटी सवार को ओवरटेक करना पड़ गया महंगा, हादसे के बाद जो हुआ…

By: Apr 26th, 2022 4:45 pm

पंकज ओबराय—कांगड़ा

कांगड़ा। धर्मशाला-शिमला मुख्य मार्ग पर स्थित वीरता गांव में आज दोपहर एक स्कूटी चालक बस ओवरटेक करता हुआ बस व सामने से आ रही कार की चपेट में आ गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, मगर तीनों वाहनो का नुकसान ज़रूर हुआ। इस दौरान लगभग एक घंटा तक मुख्य मार्ग यातायात के लिए बाधित रहा।

हुआ यूं कि हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस मटौर से कांगड़ा की तरफ़ आ रही थी, तो वीरता के समीप एक सकूटी चालक उसे ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार से टकराने के कारण बस व कार की चपेट में आ गया, जिस कारण सकूटी में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आईं, लेकिन वाहन चालकों में आपसी समझौता न होने कारण लगभग एक घंटा मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App