अब कैबिनेट में जाएगी मुफ्त की बिजली-पानी

By: Apr 22nd, 2022 12:01 am

15 अप्रैल को चंबा में हुई घोषणाएं कैबिनेट में बुलाईं

महिलाओं के लिए आधे बस किराए पर भी होगी चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – शिमला

हिमाचल में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल खत्म करने और 60 के बजाय 125 यूनिट बिजली फ्री देने से संबंधित घोषणाओं को लेकर अब कैबिनेट में मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह ऐलान हिमाचल दिवस के दिन 15 अप्रैल को चंबा से किए थे। कैबिनेट की बैठक 27 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे होगी और इसमें इन घोषणाओं को भी लाया जाएगा। इसी दिन चंबा में की गई महिलाओं के लिए बसों में किराया आधा करने की घोषणा को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होनी है। इस घोषणा को लागू करने के लिए अभी संबंधित विभाग आपस में बातचीत कर रहे हैं और कोई ऐसा फार्मूला निकाला जा रहा है कि प्राइवेट बस ऑपरेटर भी नाराज न हों। बजट के साथ मुख्यमंत्री के फील्ड दौरों में होने वाली घोषणाओं को भी लगातार कैबिनेट में रखने के निर्देश हुए हैं, ताकि इन घोषणाओं को अमल में लाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App