Sports News : टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी, चैंपियनशिप के दूसरे मैच में 2-0 से हराया हांगकांग

By: Apr 27th, 2022 12:06 am

एशियन महिला यूथ बीच हैंडबाल चैंपियनशिप के दूसरे मैच में 2-0 से हराया हांगकांग

कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर

बैंकॉक थाईलैंड में चल रही दूसरी एशियन महिला यूथ बीच हैंडबाल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का जीत का सिलसिला जारी है। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का दूसरा मैच हांगकांग से हुआ। भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2-0 से दूसरा मैच जीत लिया। दूसरे मैच में भी हिमाचल टीम की गोलकीपर चेतना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं जस्सी ने सर्वाधिक 13 गोल किए। संजना ने छह, वंशिका व अनुष्का ने चार-चार व गोलकीपर चेतना ने दो गोल किए। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी व कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा ने यह जानकारी दी। उधर, मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका के कोच स्नेहलता ने दूसरे मैच की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए नर्सरी की खिलाडिय़ों चेतना, जस्सी व संजना को बधाई दी है। भारतीय ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष डाक्टर आनेदश्वर पांडे, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जगतमोहन राव, महासचिव तेज राज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी पांडे, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एसएस चौहान, आईआर शर्मा, कर्ण चंदेल, के आर रत्न ने मैच की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम मेडल लेकर आएगी व देश का नाम रोशन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App