एचपीटीयू में इस बार प्रवेश परीक्षा, यूनिवर्सिटी ने दो साल बाद फिर शुरू किया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

By: Apr 22nd, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में इस बार दाखिला लेने के लिए छात्रों को का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) देना होगा। यह टेस्ट 10 जुलाई को होगा। बता दें कि तकनीकी विवि विभिन्न विषयों में दाखिला लेने के लिए इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाएगा। पात्र विद्यार्थी 18 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी एचपीटीयू के डीन अकेडमिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने दी। दरअसल कोविड के चलते पिछले दो साल से प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस बार तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले की भांति प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही काउंसिलिंग करने का निर्णय लिया है।

पात्र विद्यार्थियों को 21 अप्रैल से ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की अनुमति विवि प्रशासन द्वारा दे दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार प्रवेश परीक्षा से संबंधित डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। तकनीकी विवि के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को भी प्रवेश परीक्षा के लिंक को अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर लगाने के निर्देश दिए हैं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए हिमाचल प्रदेश में 10 परीक्षा केंद्र और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा। तकनीकी विश्व विद्यालय में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी-फार्मेसी (एलोपैथी) (डायरेक्ट एंट्री), एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में दाखिला लेने वालों को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी। बीटेक, बी-फार्मेसी व एमसीए का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दस जुलाई को सुबह के सत्र में नौ से 11 बजे तक और एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा सायं के सत्र में दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App