पांच दिन रद्द होंगी 31 यात्री ट्रेनें, उत्तर रेलवे 21 मई से नहीं देगा सेवाएं, कइयों कीबदलेगी राह

By: May 9th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 8 मई (ब्यूरो)

उत्तर रेलवे ने 21 से 25 मई तक करीब 31 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें पांच दिन तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी। इसके अलावा 29 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने की योजना है। इन ट्रेनों को साहनेवाल.चंडीगढ़ और धूरी.जाखल के रास्ते गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन पांच दिनों के दौरान किसी भी ट्रेन का टिकट खरीदने और यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति और उनके रूट की जानकारी सुनिश्चित कर परेशानी से बचा जा सकता है। अंबाला रेल मंडल के तहत पड़ते मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन पर नए बने गुड्स प्लेटफार्म को परिचालन प्रणाली से जोडऩे और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग की तरफ फ्रेट आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री.नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आरंभ हो चुका है।

पहले तेरह दिन 8 से 20 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग से पहले के कार्य निपटाए जाएंगे। अगले तीन दिन 21 से 23 मई तक प्री.नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा और 24 मई को नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी। हालांकि नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद 25 मई से ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी, लेकिन इसका असर अगले 14 दिन तक देखने को मिलेगा। इस दौरान ट्रेनों की गति आम दिनों के मुकाबले बेहद कम रहेगी। इससे ट्रेनों की समयसारिणी बिगडऩे की संभावना बनी रहेगी। हालांकि प्री.नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 21 मई को शुरू होना है, लेकिन इसकी तैयारी 8 मई से आरंभ हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App