अफ्रीकी सीरीज को लेकर बीसीसीआई का फरमान, आईपीएल खेलकर आए प्लेयर्स को देना होगा फिटनेस टेस्ट

By: May 28th, 2022 12:06 am

अफ्रीकी सीरीज को लेकर बीसीसीआई का फरमान, नौ जून से खेली जाएगी ट्वेंटी-20 शृांखला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत को नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाडिय़ों को आईपीएल के बाद फिटनेस टेस्ट के लिए कहा है। आईपीएल समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी पांच जून या उससे पहले बंगलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इक_ा होंगे और फिर एनसीए के डारेक्टर वीवीएस लक्ष्मण तथा फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट देंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाडिय़ों को एनसीए में एक फिटनेस शिविर के लिए इक_ा होना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोटों से गुजर रहे हैं।

हर्षल को अभी भी टांके लगे हुए हैं, ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हों। हेड कोच राहुल द्रविड़ पांच मैचों की पूरी टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ रहेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। खबरों के अनुसार, द्रविड़ पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होने और फिर वार्म-अप टेस्ट मैच से पहले 21 जून को इंग्लैंड में टीम के साथ शामिल होने के पक्ष में हैं। अधिकारी ने कहा, राहुल इस सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं। बातचीत हुई थी कि वह इंग्लैंड के लिए चुनी गई टीम के साथ दौरा करेंगे और और लक्ष्मण साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App