हमारी नहीं सुन रहा चंडीगढ़ प्रशासन, आप पार्षदों ने सीएम से मुलाकात में की अफसरों की शिकायत

By: May 12th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 11 मई(ब्यूरो)

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पार्षदों ने पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से चंडीगढ़ में मुलाकात की। करीब 15 मिनट यह बैठक चली। आप पार्षदों ने मीटिंग में मुख्यमंत्री से शिकायत की कि चंडीगढ़ निगम और प्रशासन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही। आप पार्षदों ने इस दौरान निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा की भी शिकायत लगाई। आप के एक पार्षद ने बताया कि भगवंत मान ने आश्वासन दिया है कि वह कमिश्नर समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों से इस मुद्दे पर बात करेंगे। ‘आपÓ नेता योगेश ढींगरा ने कहा कि पार्टी में कुछ तालमेल की कमी आ रही थी। इसे लेकर यह मीटिंग बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने अफसरों के रवैये के बारे में भी बात की, जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और कहा है कि वह स्वयं कमिश्नर से बात करेंगे।

इससे हाउस में आप की सुनवाई हो सकेगी और अफसरों के साथ बेहतर तालमेल बन सकेगा। ढींगरा ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन के स्तर पर भी कई काम रुके पड़े हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर भी अफसरों से बात करने का आश्वासन दिया है। प्रदीप छाबड़ा को लेकर पूछे सवाल के जवाब में योगेश ढींगरा ने साफ कर दिया है कि चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदों की अब जो भी मीटिंग हुआ करेगी वह कुलवंत सिंह के साथ होगी। पार्टी के पार्षद दमन प्रीत सिंह ने कहा कि भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ के पार्षदों से आज मिले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर दिक्कतें आ रही थी। ऐसे में पार्टी में यह बदलाव किया गया है। दमन प्रीत ने कहा कि निगम में जो अफसर उनकी बात नहीं सुनते वह मुद्दा भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था। इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App