सिटी ब्यूटीफुल की सिक्योरिटी टाइट, हमले के बाद पुलिस विभाग ने उठाए कड़े कदम, अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

By: May 11th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 10 मई(ब्यूरो)

चंडीगढ़ में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। शहर की मॉडल जेल के बाहर टिफिन बम मिलने के बाद और बीते दिन मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग में ग्रेनेड अटैक जैसी घटनाओं के बाद शहर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिहाज से शहर में नाकाबंदी भी बढ़ा दी गई है। ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस विभाग में अधिकारियों की तैनाती कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में पहली बार तीन आईपीसीएस अधिकारियों को बतौर एसएसपी पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले आईजीपी के पद पर पहली बार दो आईपीसीएस अधिकारी तैनात हो चुके हैं। दिल्ली से डेपुटेशन पर आए एजीएमयूटी 2004 के आईपीएस आरके सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस में बतौर आईजीपी ज्वाइन कर लिया है।

पहले भी आईपीएस अधिकारी दीपक पुरोहित डीआईजी के पद पर तैनात हैं। उनके पास आईजीपी मॉडल जेल का चार्ज है। चंडीगढ़ में तीन एसएसपी में ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी एसएसपी मनीषा चौधरी को इंटेलिजेंस, एसपी हैडक्वार्टर एंड इंटेलिजेंस मनोज मीणा का एसएसपी पद पर प्रोमोशन हुआ है। उनके पास सिक्योरिटी, हैडक्वार्टर और क्राइम का चार्ज है। एसएसपी मीणा को पहली बार एसएसपी ट्रैफिक से हटकर सिक्योरिटी का चार्ज मिला है। इसके साथ एसएसपी ला एंड आर्डर आईपीएस कुलदीप सिंह चहल हैं। वहीं, एसपी आपरेशन, ट्रैफिक व असिस्टेंट कमांडेंट होम गार्ड केतन बंसल को आर्थिक अपराध शाखा, साइबर सेल और असिस्टेंट कमांडेंट होम गार्ड का चार्ज मिला। वहीं, एजीएमयूटी 2018 बैच की आइपीएस श्रुति अरोड़ा को एसपी सिटी और आईआरबी का चार्ज सौंपा है। इससे पहले श्रुति अरोड़ा के पास एएसपी साउथ का चार्ज था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App