सीएम से शिकायत की निंदा

By: May 13th, 2022 12:02 am

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, दखलअंदाजी नहीं करेंगे बर्दाश्त

चंडीगढ़, 12 मई (ब्यूरो)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आम आदमी के पार्टी के पार्षदों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर नगर निगम कमिश्नर और पंजाब से आए अन्य अधिकारियों पर शिकंजा कसने तथा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के अनुसार चलने की मांग करने पर ऐतराज जताया है तथा इसे आम आदमी पार्टी की ओछी व घटिया राजनीति करार देते हुए कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन में भगवंत मान की दखलअंदाजी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। गुरुवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरुण सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अपने प्रभारी जरनैल सिंह व सह प्रभारी कुलवंत सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री से मिले तथा उनसे नगर निगम कमिश्नर तथा अन्य अधिकारियों की शिकायत की कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते है और चूंकि अधिकारी पंजाब से डेपुटेशन पर चंडीगढ़ प्रशासन में आए हैं, इसलिए इनको सबक सिखाया जाए।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इन पार्षदों ने बयान दिया है कि भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे। कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा उनको सबक सिखाया जाएगा व उन्हें कहा जाएगा कि वे आम आदमी पार्टी के पार्षदों की बात माने। अरुण सूद ने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ को पंजाब से कंट्रोल करना चाहती है । पंजाब के मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App