कोविड-19 में नर्सों का योगदान सराहा, जीएमसीएच चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह पर की हौसला अफजाइ्र

By: May 13th, 2022 12:06 am

जीएमसीएच चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह पर की हौसला अफजाइ्र

चंडीगढ़, 12 मई(ब्यूरो)

नर्सिंग विभाग, जीएमसीएच चंडीगढ़ ने आधुनिक नर्सिंग पेशे के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाने के लिए 06 से 12 मई, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय नर्स सप्ताह मनाया। 12 मई को नर्सिंग विभाग द्वारा नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रेम लता, आयोजन सचिव डीएनएस अमनवीर कौर और सह संगठन सचिव एएनएस नवजोत कौर की अध्यक्षता में नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. जसबिंदर कौर निदेशक प्राचार्य, जीएमसीएच ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान नर्सों के योगदान की सराहना की। नर्सिंग अधीक्षक प्रेम लता ने सभा का स्वागत किया और अंतरराष्ट्रीय नर्स सप्ताह.2022 की थीम का खुलासा किया। उन्होंने उप नर्सिंग अधीक्षक और सभी सहायक नर्सिंग अधीक्षकों के काम की भी सराहना की, जिन्होंने लग्न व भावना के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।

नर्सिंग अधिकारी एंबिली जोस ने नर्सों के अधिकारों और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए नर्सिंग में निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए विषय को विस्तृत किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सुधीर गर्ग ने भी सभा को संबोधित किया और स्वीकार किया कि जीएमसीएच की नर्सें भारत और अन्य देशों के अन्य संस्थानों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ हैं। सभा को संयुक्त संचालक प्रशासन जसबीर सिंह ने भी संबोधित किया। प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज डॉ. ज्योति ने सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की और कोविड-19 महामारी अवधि के दौरान नर्सों के योगदान और नर्सिंग अधिकारियों द्वारा महामारी अवधि पर एक माइम शो भी आयोजित हुअेा। आयोजन सचिव उप नर्सिंग अधीक्षक अमनवीर कौर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App