रेजिडेंट्स के हक को लड़ेंगे पार्षद

By: May 17th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 16 मई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के 60 हजार मकानों में लोगों ने जरूरी बदलाव कर रखे हैं। ये बदलाव पिछले चार दशक से इन सभी लोगों के जीवन की सबसे बड़ी समस्या बने हैं। सीएचबी इन्हें वायलेशन मानकर नोटिस दे कार्रवाई कर रहा है। वहीं लोग वर्षों से इनको रेगुलर कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब लोगों की इस लड़ाई को चुने हुए नुमाइंदे लड़ेंगे। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर फेडरेशन ने सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया है। अब यही कमेटी इन लोगों की लड़ाई लड़ेगी। सेक्टर-44 के कम्युनिटी सेंटर में सभी पार्टी के काउंसलर्स की एक ज्वाइंट मीटिंग बुलाकर उसमें यह निर्णय लिया गया। यह कमेटी दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ के रेजिडेंट्स को राहत दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन करेगी। सीएचबी सेक्टरों के काउंसलरों को इस ज्वाइंट एक्शन कमेटी में शामिल किया गया है। धनास काउंसलर कुलजीत सिंह, सेेक्टर-40 काउंसलर गुरबख्श रावत, सेक्टर-44 काउंसलर जसमनप्रीत सिंह, सेक्टर-45 काउंसलर गुरप्रीत सिंह को इस कमेटी में शामिल किया गया है। मीटिंग में काउंसलर गुरप्रीत सिंह को सर्वसम्मति से कन्वीनर नियुक्त किया गया है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सीएचबी रेजिडेंट्स को एक बार फिर 2001 की तरह एकजुट होकर ताकत दिखाने की जरूरत है।

दिल्ली सॉल्यूशन के लिए सेक्टर-41 में हजारों की संख्या में जुटना होगा। उन्होंने कहा कि अच्छे से याद है जब 2001 में सेक्टर-40 के अंदर हजारों लोगों ने एकजुट हो ताकत दिखाई तो गैर कानूनी पावर ऑफ अटॉर्नी रातोंरात कानूनी हो गई थी। फेडरेशन के चेयरमैन प्रोफेसर निर्मल दत्त ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अब कमेटी के काउंसलर्स शहर के दूसरे काउंसलर्स से मिलकर उन्हें एकजुट करेंगे। दो दिन में उनसे मिलकर इस अभियान में शामिल होने का आग्रह करेंगे। इसके बाद सेक्टर-41 में बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर एक्शन प्लान तैयार करेंगे। इसके बाद सीएचबी के सेक्टरों में भूख हड़ताल शुरू होगी और हर सेक्टर में महापंचायत होगी। कमेटी के मेंबर सभी काउंसलर अपने सेक्टरों में पूरा एक महीना लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। इसके बाद स्थानीय सांसद के माध्मय से केंद्रीय गृहमंत्री को महापंचायत में आमंत्रित कर 4 लाख लोगों को राहत देने की गुहार लगाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App