टोटल नी रिप्लेसमेंट रुझानों पर चर्चा

By: May 17th, 2022 12:02 am

ट्रिनिटी हॉस्पिटल जीरकपुर के कार्यक्रम में पहुंचे 25 से ज्यादा प्रतिनिधि

चंडीगढ़, 16 मई(ब्यूरो)

ट्रिनिटी हॉस्पिटल जीरकपुर की ओर से यहां एक होटल में ‘ऑस्टियो आर्थराइटिस मैनेजमेंटÓ पर सीएमई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्राईसिटी और आसपास के शहरों के 25 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता और डॉ शारदिंदु शर्मा ने की और उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्यों में डॉ खेरा, डॉ एनके अग्रवाल, डॉ ललित कौशल और डॉ मुकुल कौशल शामिल थे। डॉ मोहिंदर कौशल ने अध्यक्षों डॉ अशोक गुप्ता और डॉ शारदिंदु शर्मा को गुलदस्ते से सम्मानित करके मीटिंग की शुरुआत की और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनकी असाधारण जीवन यात्रा और योगदान के बारे में अपने विचार साझा किए। डॉ. मोहिंदर कौशल ने ऑस्टियो आर्थराइटिस के औषधीय प्रबंधन पर स्लाइड प्रस्तुत की और आर्थोपेडिक विकारों से पीडि़त रोगियों की देखभाल में ट्रिनिटी अस्पताल की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद डॉ ललित कौशल ने कार्यभार संभाला और टोटल नी रिप्लेसमेंट में वर्तमान रुझानों पर चर्चा की।

समकालीन आर्थोपेडिक प्रक्रियाओं की विशद अभिव्यक्तियों ने प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने घुटने की सर्जरी के क्षेत्र में नई विकसित अवधारणाओं में गहरी रुचि दिखाई। डॉ. ललित कौशल के बाद डॉ मुकुल कौशल, जो आर्थोस्कोपी में प्रमुख रूप से काम करते हैं, ने आधुनिक हड्डी रोग में आथ्र्रोस्कोपी की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। इस विषय पर उनका स्पष्ट और व्यापक व्याख्यान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। अंत में सभी डॉक्टर प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के आयोजन के तरीके पर संतोष व्यक्त किया और प्रयास की सराहना की। इसके बाद अमित कटोच, प्रबंधक, मार्केटिंग ट्रिनिटी अस्पताल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिन्होंने सूचनात्मक सत्र का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App