मीरु पंचायत में उपजा विवाद सुलझा

By: May 22nd, 2022 12:55 am

शासन के हस्तक्षेप के बाद डीएलआई कंपनी ग्रामीणों की मांगों पर राजी

दिव्य हिमाचल ब्यरों — रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के मीरु पंचायत क्षेत्र में स्थापित 12 मेगावाट की डीएलआई परियोजना कंपनी व मीरु पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच उपजा विवाद दूसरे दिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थगित किया गया। बता दे कि 12 मेगावाट की डीएलआई कंपनी का मुख्य प्रभावित पंचायत मीरु के ग्रामीणों ने कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा कर दो दिनों तक चोलिंग स्थित कंपनी कार्यालय के सामने जनआक्रोश रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी के समुख एक मांग पत्र भी रखा, जिसंमें करीब 16 डिमांड अंकित थे।

ग्रामीणों के इस जनआक्रोश रैली के दूसरे दिन एसडीएम भाबा नगर स्वयं मौके पर पहुंचे। एसडीएम की उपस्थिति में ग्रामीणों व कंपनी के बीच हुए वार्ता में 16 में से छह मांगों को कंपनी द्वारा मान लिया गया। एसडीएम द्वारा कंपनी को शेष मांगों पर भी जल्द पुनर्विचार कर उन्हें भी पूरा करने पर बल दिया। इस दौरान एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को कंपनी से हरसम्बब मदद दिलवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश रैली को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। इस दौरान मीरु पंचायत प्रतिनिधियों के अलावाए गांव की समस्त विकास सोसायटियों के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष रैली में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App