बिलासपुर के विशाल ने पास की उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा

By: May 7th, 2024 9:31 pm

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में जिला बिलासपुर के सदर तहसील के गांव कल्लर में करियाना की दुकान चलाने वाले नंदलाल ठाकुर के बेटे विशाल ठाकुर ने देश भर में टॉप किया है। विशाल ठाकुर इससे पहले उत्तर प्रदेश में बतौर जज तैनात हैं। वहीं, अब उन्होंने उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल कर जिला बिलासपुर, अपने गांव कल्लर, प्रदेश का नाम देश भर में चमकाया है। विशाल ठाकुर अब सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद अपनी सेवाएं देगा। उधर, विशाल ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।

विशाल ठाकुर ने कहा है कि उन्हें यहां तक सफलता अपने माता-पिता के कड़े संघर्ष के चलते ही मिली है। विशाल ठाकुर का कहना है कि यदि मन में ठान लिया जाए और यदि अपनी पूरी मेहनत की जाए, तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App