मोहाली ब्लास्ट से हरियाणा का कनेक्शन

By: May 11th, 2022 12:02 am

पंजाब पुलिस की दो टीमों ने की छापामारी, अंबाला से एक संदिग्ध गिरफ्तार

चंडीगढ़, 10 मई(मुकेश संगर)

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर सोमवार रात सेल्फ प्रॉपेल्ड रॉकेट दागने वालों के तार हरियाणा से जुड़े हैं। पंजाब पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसे क्लू मिले, जिनसे इस मामले का हरियाणा कनेक्शन सामने आ रहा है। इसके बाद पंजाब पुलिस की दो टीमें मंगलवार सुबह से ही डीएसपी रैंक के अफसरों के नेतृत्व में हरियाणा में छापामारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार इन टीमों ने वहां से एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। हरियाणा गई पंजाब पुलिस की दोनों टीमों में 15 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पंजाब पुलिस को शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में मिले क्लू के अनुसार, इस ब्लॉस्ट को अंजाम देने वाले जिस स्विफ्ट कार में शामिल थे, वह धमाके के बाद मोहाली से डेराबस्सी गई और वहां से दप्पर टोल प्लाजा से होते हुए हरियाणा के अंबाला जिले में प्रवेश कर गई। हरियाणा में रेड कर रही टीमों ने अंबाला से ही एक संदिग्ध को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में उससे कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर आगे चंडीगढ़.नई दिल्ली नेशनल हाई-वे से लगते इलाकों में सर्च की जा रही है। इस बीच अंबाला से जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है, उसे मोहाली लाया जा रहा है। बीती 5 मई को ही हरियाणा में करनाल जिले के बसताड़ा टोल प्लाजा से आईबी की सूचना पर 4 आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। जिस जगह से ये चारों आतंकी पकड़े गए, वह टोल चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर ही है।

अब पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर हुए ब्लॉस्ट के बाद भी जो संदिग्ध पकड़ा गया, वह इसी नेशनल हाई-वे पर पड़ते अंबाला से पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस की सर्च भी इसी हाई-वे से लगते इलाकों में चल रही है। इससे पहले पांच मई को बसताड़ा टोल से पकड़े गए चारों युवक पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और उनसे तकरीबन साढ़े सात किलो आईईडी (विस्फोटक सामग्री), पाकिस्तान में बना एक पिस्टल, मैगजीन, 31 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन और 1.30 लाख रुपए नकद बरामद किए थे। पकड़े गए चार युवकों में से 3 फिरोजपुर और एक लुधियाना जिला का रहने वाला था। इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह व उसका सगा भाई अमनदीप निवासी गांव विंजो (फिरोजपुर), परमिंदर निवासी मक्खू (फिरोजपुर) और भूपेंद्र सिंह निवासी भाटिया गांव (लुधियाना) के रूप में हुई। ये चारों पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरिवंद्र सिंह रिंदा की ओर से फिरोजपुर जिले में बॉर्डर पार से भेजे गए विस्फोटक को इनोवा कार में रखकर तेलंगाना के आदिलाबाद ले जा रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App