Himachal News : रूट प्लान फाइनल, रानी झांसी पार्क से ही रिज पर आएंगे पीएम

By: May 29th, 2022 12:10 am

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई के शिमला दौरे के दौरान का रूट प्लान फाइनल हो गया है। यह लगभग तय है कि प्रधानमंत्री अब राम चंद्रा चौक से वापस मांगने के बजाय माल रोड से वाया रानी झांसी पार्क होते हुए सीधा रिज पर आएंगे। इसके लिए रानी झांसी पार्क में गेट को हटाकर टर्निंग प्वाइंट बनाया गया है, जिसका ट्रायल शनिवार को एसपीजी ने कर लिया। सीटीओ से लेकर माल रोड तक रोड शो के लिए पहले की तरह की व्यवस्था ही रहेगी। हालांकि लोगों के आने के लिए बनाए जा रहे सभी द्वारों पर मेटल डिटेक्टर रहेंगे और किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ या मेटल कोई व्यक्ति नहीं ले जा पाएगा। राज्य सरकार दरअसल टका बेंच के नीचे महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ प्रधानमंत्री का मंच बनाना चाहती थी, लेकिन एसपीजी ने इस प्लान में बदलाव करवाया। इसकी वजह यह बताई गई कि प्रधानमंत्री हमेशा स्टेज के पीछे से एंट्री करते हैं। यही एंट्री महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नहीं मिल रही थी। इसके बाद चर्च की तरफ को तिरछा करके मंच बनाना पड़ा। इस रैली के लिए सारे रिज मैदान और माल रोड पर पहली बार सीसीटीवी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के स्थल रिजए शिमला का दौरा किया।

वर्तमान केंद्र सरकार के आठ वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 31 तारीख को रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकारियों को सभी पुख्ता प्रबंध करने के दिशा.निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वालए प्रधान सचिव भरत खेड़ाए शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगीए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। शिमला नहीं, जिलों में रहेंगे कैबिनेट मंत्री:31 मई को रैली के दिन जयराम सरकार के कैबिनेट मंत्री शिमला में नहीं होंगे यानी जिस दिन प्रधानमंत्री शिमला आ रहे हैं। उस दिन उनकी राज्य सरकार के मंत्री उनसे नहीं मिलेंगे। इसका कारण यह है कि सभी मंत्रियों की बाकी 11 जिलों में हो रहे इस रैली के सीधे प्रसारण को लेकर ड्यूटी लग रही है। यह व्यवस्था सिर्फ हिमाचल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए लागू की जा रही है। जहां भी भाजपा शासित सरकारें हैं, वहां पर मंत्री जिलों में होंगे और लाइव प्रसारण का हिस्सा बनेंगे। शिमला में मुख्यमंत्री के साथ सिर्फ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज रहेंगे। इस रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को भी ओक ओवर में बैठक बुलाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App