चंडीगढ़ में जुटे इंटीरियर डिजाइनर, राष्ट्रीय सम्मेलन ‘लैप आफ लग्जरी’ में निर्माण उत्पादों पर चर्चा

By: May 8th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 7 मई(ब्यूरो)

जियोन एग्जीबिशंस द्वारा इंस्टीच्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (आईआईआईडी) के दिल्ली रीजनल चैप्टर, आईआईआईडी चंडीगढ़ चैप्टर और इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से होटल हयात रीजेंसी में ‘लैप ऑफ लग्जऱी नामक एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के शीर्ष वास्तुकारों और इंटीरियर डिजाइनरों ने भाग लिया। कई दिग्गजों ने निर्माण उद्योग के विभिन्न पहलुओं जैसे डिजाइन, वास्तुकला, भवन और निर्माण उत्पादों पर अपने विचार साझा किए। जयोन एग्जीबिशंस के डायरेक्टर, आदर्श गिल ने ‘लैप ऑफ लग्जरी के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्माण, बुनियादी ढांचे, वास्तुकला और डिजाइन के क्षेत्र में डिजाइन और टेक्नोलॉजी के नवीनतम ट्रेंड्स ने अवसरों और चुनौतियों का भंडार खोल दिया है और हमें इस सबके साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है। जियोन एग्जीबिशंस के एक अन्य डायरेक्टर, गुरतेज सिंह गिल ने कहा कि हमारा आगामी कार्यक्रम डी.आर्क बिल्ड 2022, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 22 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए एक आदर्श बिजनेस.टु.बिजनेस (बी 2 बी) मंच होगा। साथ ही आगे की बातचीत और व्यापार सौदों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सम्मेलन के दौरान आर्किटेक्ट चंडीगढ़ प्रशासन के शहरी नियोजन विभाग के चीफ आर्किटेक्ट, कपिल सेतिया ने भी सम्मेलन में अपने विचार साझा किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App