मेयर सरबजीत कौर पेराफेरी एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष

By: May 16th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 15 मई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर को प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने शहर की पेराफेरी एडवाइजरी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी अनुसार यह जिम्मेदारी मिलते ही मेयर ने नगर निगम में शामिल 13 गांवों के पूर्व सरपंचों को पत्र लिखकर बैठक में आमंत्रित किया है और उनसे गांवों के विकास कार्यों का खाका पेश करने के साथ लाल डोरे के बाहर बने घरों के लिए सुझाव देने को कहा है। बैठक में आए सुझावों को मेयर प्रशासक व उनके सलाहकार धर्मपाल के साथ होने वाली बैठक में पेश करेंगी और इस पर विस्तार से चर्चा करेंगी। प्रशासक की ओर से कुछ कमेटियों का गठन किया जाना था। मेयर ने स्वयं को पेराफेरी एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बनाने की इच्छा जताई थी। उनका तर्क था कि नगर निगम के अंतर्गत गांवों को शामिल किया गया है। यहां सबसे ज्यादा समस्या पेराफेरी को लेकर है। गांव के लोग भी निगम की ओर ही हमेशा रुख करते हैं। तब लाल डोरा के अंदर और बाहर के क्षेत्रों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती और काम भी नहीं हो पाता। दो सालों से ग्रामीणों के सामने यही समस्या है इसलिए कमेटी के अंतर्गत गांव के लोगों की बैठक बुलाकर सुझावों व समस्याओं को वह सीधे प्रशासक व उनके सलाहकार तक पहुंचा सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App