मदर्स डे पर दस माताओं को सम्मान, कड़े संघर्ष के साथ बच्चों को मंजिल तक पहुंचाने पर हौसला अफजाई

By: May 11th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 10 मई(ब्यूरो)

तमाम मुश्किलों या विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से हर बाधा को पार करते हुए बहुत सी माताएं अपने बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। ऐसी ही 10 माताओं को मंगलवार को मदर्स डे के मौके पर जब सम्मानित किया गया, तो सभी ने उनके हौसले को सलाम किया। डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट और मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की ओर से आयोजित दसवें मां सम्मान समारोह में सम्मानित हुई इन माताओं के संघर्ष की कहानी सुन कर सभी की आंखें नम हो गईं। इस सम्मान समारोह में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने रयात.बाहरा यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस.चांसलर डॉ. परविंदर सिंह की मौजूदगी में माताओं का सम्मान किया।

समारोह में देश के अलग अलग हिस्सों से आईं माताओं को सम्मानित किया गया। सभी माओं के संघर्ष की अलग-अलग कहानी है। किसी ने विपरीत परिस्थितियों में तमाम चुनौतियां का सामना करते हुए अपने बेटे को वैज्ञानिक या डॉक्टर बनाया को किसी ने अपने लगातार संघर्ष करते हुए अपने बेटे या बेटी को हौसला देकर उसके सपने को पूरा किया। इस मौके पर जिन 10 माताओं का सम्मान किया, उनमें उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर की हेमवंती देवी, जयपुर की मूली देवी, पंचकूला की शारदा सैनी और सरोज, चंडीगढ़ की निर्मल मल्होत्रा, अनिता जायरा और शर्मिता भिंडर, जयपुर की अल्का त्रिवेदी तथा भदौड़ (बरनाला) की बलदेव कौर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App