Snowfall In Himachal: लाहुल-स्पिति में बारिश-बर्फबारी; कई सड़कें बंद, अलर्ट जारी

By: May 24th, 2022 11:53 am

कुल्लू। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पिति में बीती रात से मौसम खराब है, वहीं लाहुल में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन और प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर कई मार्गों आवाजाही रोक दी है। आपदा प्रबंधन की जानकारी के मुताबिक लाहुल घाटी में भारी बारिश के साथ साथ बर्फबारी भी हो रही है।

मनाली-लेह राजमार्ग पर मनाली से दारचा तक यातायात की आवाजाही के लिए बहाल है, पर दारचा से आगे बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दारचा शिंकुला सड़क में भी आवाजाही रोक दी गई है। कोकसर-लोसर-काजा एनएच-505 में भी आवाजाही रोक दी गई है।

पांगी सड़क पिछले कल से ही भूस्खलन के कारण और पुल क्षतिग्रस्त के कारण बंद है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि मौसम खराब होने के कारण अनावश्यक यात्रा से बचें और आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें, वहीं आज कुल्लू काज़ा और काज़ा कुल्लू व केलांग लेह बस सेवा को खराब मौसम व यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App