टिकट काउंटर की रिस्ट्रक्चरिंग को टेंडर

By: May 11th, 2022 12:02 am

बर्ड पार्क में टिकट के लिए चिलचिलाती गर्मी में लग रही लाइनों को देख प्रशासन ने लिया फैसला

चंडीगढ़, 10 मई(ब्यूरो)

चंडीगढ़ बर्ड पार्क खुलने के बाद से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं। बर्ड पार्क देखने के लिए टिकट को लेकर भी मारामारी रहती है। टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें होती हैं। गर्मी में भी पर्यटकों को धूप में खड़े होकर टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता है। इसको देखते हुए अब प्रशासन ने टिकट काउंटर को रीस्ट्रक्चरिंग कराने का फैसला लिया है। इसके लिए फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की तरफ से 12.59 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। जो भी कांट्रैक्टर इससे कम रेट कोट करेगा, उसे टेंडर आबंटित होगा। टिकट काउंटर के सामने स्टील का स्ट्रक्चर तैयार होगा। इससे पर्यटक धूप और बारिश से बच सकेंगे। बर्ड पार्क में भीड़ काफी बढऩे लगी है। रॉक गार्डन की तरह यहां भी रोजाना आने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में है।

इस वजह से टिकट काउंटर को दोबारा से बनाने की जरूरत पड़ रही है। सुखना लेक के पीछे बर्ड पार्क पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नवंबर 2021 में पब्लिक के लिए खोला गया था। तभी से बर्ड पार्क देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इनमें भी सबसे बड़ी संख्या बच्चों की है। गर्मी अत्यधिक पडऩे से बच्चों को लू लगने या बीमार होने का खतरा रहता है। इसको देखते हुए यूटी प्रशासन ने पिछले सप्ताह बर्ड पार्क की एंट्री आधा घंटा बढ़ाई थी, जिससे बच्चे शाम के समय बर्ड पार्क को देखने आ सकें। अब बर्ड पार्क सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलता है। अंतिम टिकट साढ़े छह बजे तक मिलती है। बर्ड पार्क सप्ताह में पांच दिन पर्यटकों के लिए ओपन रहता है। सोमवार और मंगलवार को बंद रखा जाता है। इन दिनों में मेंटेनेंस और दूसरे कार्य होते हैं। बर्ड पार्क में पांच साल तक के बच्चों की एंट्री नि:शुल्क रखी गई है। पांच से 12 साल तक 30 रुपए और इससे ऊपर 50 रुपए टिकट लगती है। ऑनलाइन यूपीआई मोड से भी टिकट ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App