जल्द पूरी हों पत्रकारों की मांगें, चंडीगढ़ में बैठक के दौरान यूनियन का प्रदेश सरकार को ज्ञापन

By: May 12th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 11 मई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) नेे इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के आह्वान पर पत्रकारों की मांगों को लेकर जर्नलिस्ट डिमांड डे मनाया और चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित प्लाजा में एक बैठक कर पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं व दिक्कतों और मांगों के बारे में व्यापक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर पंजाब व चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद यूनियन ने प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन देकर सरकार को पत्रकारों की मांगों के प्रति अवगत करवाते हुए इन्हें तुरंत पूरा करने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए आईजेयू के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने कहा कि पत्रकारों की जायज मांगों की पिछले काफी समय से निरंतर अनदेखी हो रही है। सीएचजेयू अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेयरमैन बलवंत तक्षक ने कहा कि पत्रकारों की जायज मांगों को तुरंत स्वीकार करके सरकार उन्हें राहत प्रदान करे। बैठक में सीएचजेयू के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़, चेयरमैन बलवंत तक्षक, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष निशा शर्मा, प्रदेश सचिव अभिषेक, विनोद कश्यप, पीसीजेयू के अध्यक्ष बलबीर सिंह जंडू, जयसिंह छिब्बर, बिंदू सिंह, प्रीतम सिंह रूपाल, जगतार सिंह भुल्लर सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार व यूनियन के सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App