आनी के कोहिला में भीषण अग्रिकांड; दो मकान राख, तारों की स्पार्किंग से भड़की आग
आनी। कुल्लू जिला के आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत कोहिला के जाओ आरण में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एकाएक आग भड़क उठी, जिससे स्थानीय निवासी राजू, चमन लाल व नील कुमार के दो-दो मंजिल के मकान आग की भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि आग मकान के साथ गुजरती बिजली की तार में स्पार्किंग से हुई, जो अन्य मकानों तक पहुंची। राजस्व विभाग की टीम द्वारा आगजनी से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है। तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्द फौरी राहत प्रदान की जाएगी।