बैठक में गूंजा वर्दी भत्ते का मुद्दा

By: May 15th, 2022 12:55 am

भुंतर-मणिकर्ण चालक-परिचालक संघ ने वेतन विसंगति दूर करने की उठाई मांग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शाट में राजकीय अद्र्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ भुंतर-मणिकर्ण खंड ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता खंड के अध्यक्ष ने की। वहीं, खंड के अध्यक्ष चने राम ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। वहीं, बैठक में विशेष रूप से राजकीय अद्र्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के जिला अध्यक्ष तुले राम ने शिरकत की। भुंतर खंड के महासचिव वेद राम ठाकुर ने जिला अध्यक्ष तुले राम के समक्ष मांगे रखी। इस अवसर पर भुंतर खंड के सभी चालक-परिचालकों ने भाग लिया। राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने सर्वप्रथम खंड के सभी चालकों और परिचालकों का धन्यवाद किया।

जिलाध्यक्ष तुलेराम ने बताया कि चालकों को वेतन विसंगति के बारे में और कंप्रेशर ड्राइवर जो है उनको अभी भी वर्दी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। उसके उपरांत जब कोई चालक छुट्टी जाता है, तो उसके स्थान पर जो चालक ड्यूटी करने आता है, उनके ऑफिशियल ऑर्डर निकाले जाएं आदि मांगे रखी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह मांग जायज है क्योंकि यह गाड़ी का मामला है कई बातें हो सकती है। बिना आर्डर के गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो सकता है। जिला अध्यक्ष ने सभी मांगों को सुना और सभी चालकों को आश्वासन दिलाया कि यह जो मांगे हैं, इनके बारे में जल्द ही विचार किया जाएगा। बैठक में भुंतर खंड के चेयरमैन बालक राम, कोषाध्यक्ष शिवलाल, सुभाष, चेतराम, दूनी चंद,कमल चंद, जगतराम, पूर्ण, झारीलाल, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य माधवराम, जिला कार्यकारिणी के सदस्य धर्मचंद आदि चालकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App