शहीदों के परिजनों को तीन-तीन लाख के चेक

By: May 10th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 9 मई (ब्यूरो)

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब वीके भावरा ने सोमवार को सम्मान और कृतज्ञता के तौर पर पंजाब पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान पंजाब के नागरिकों की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान की थीं। फिल्लौर में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी (पीपीए) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी ने पंजाब पुलिस के कोविड-19 शहीदों के हरेक परिवार को वित्तीय सहायता के तौर पर 3-3 लाख रुपए के चेक सौंप कर सम्मानित भी किया। यह समारोह पंजाब पुलिस के वेलफेयर विंग द्वारा मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से महामारी के दौरान शहीद हुए पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए करवाया गया। इस मौके पर एडीजीपी कल्याण अर्पित शुक्ला, एडीजीपी शिकायत एमएफ फारूकी, डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर एडीजीपी अनीता पुंज, मैनकाइंड फार्मा के डिवीजनल सेल्ज मैनेजर सुशील कुमार वेशभूषा और अनिल खंडूरी उपस्थित थे।

डीजीपी वीके भावरा ने उनके बलिदान को अद्वितीय और न भूलने योग्य करार देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पंजाब पुलिस फोर्स के तकरीबन 94 जवानों की जान गई थी, जिनमें दो गज़ेटेड अधिकारी और 18 होमगार्ड हैं। उन्होंने कहा कि चाहे पैसे से इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती, यह सरकार द्वारा शहीदों को मान्यता देने के साथ-साथ पीडि़त परिवारों की थोड़ी सी मदद देने का विनम्र सा यत्न है। उन्होंने पारिवारिक सदस्यों को हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। डीजीपी ने मैनकाइंड फार्मा के प्रयास की सराहना की और पंजाब पुलिस के जवानों के बलिदान को मान्यता देने के लिए उनका धन्यवाद किया। जि़क्रयोग्य है कि मैनकाइंड फार्मा द्वारा वित्तीय सहायता की पेशकश उनकी पहलकदमी ‘नमनÓ के हिस्से के तौर पर की, जिसका मंतव्य कोविड-19 फ्रंटलाइन योद्धाओं के बलिदान को सजदा है, जिन्होंने ड्यूटी से परे जाकर दूसरों की मदद करते हुए अपनी जान कुर्बान की। इस मौके पर डीआईजी जालंधर रेंज एस बूपती, कमांडेंट कम डिप्टी डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर हरमनबीर सिंह गिल, एआईजी कल्याण सुखवंत सिंह गिल और एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वप्न शर्मा भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App