सेना में लेफ्टिनेंट बने जोलसप्पड़ के अनीश

By: Jun 12th, 2022 12:03 am

हमीरपुर। हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ के कोहला पलासड़ी गांव के अनीश कुमार सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं, जो कि भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में रेगुलर बैच से पासआउट हुए हैं। वह भारतीय सेना में सेवाएं देंगे। उनके दादा कैप्टन शंभू राम व पिता कैप्टन प्रवीण कुमार आर्मी में सेवाएं देकर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके चाचा सूबेदार पवन कुमार वर्तमान में सेना में सेवाएं देकर देश की रक्षा कर रहे हैं।

अनीश की माता सुनीता देवी और चाची अंजू देवी गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि अनीश बचपन से ही मेधावी रहा है। उनकी अधिकांश शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हुई है। उनका चयन 2018 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में हुआ था। अनीश के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि समस्त परिवार और ग्रामीणों सहित पूरी पंचायत के लिए यह गौरवान्वित पल हैं, जिसका श्रेय अनीश की अथक मेहनत को जाता है। अनीश ने अपनी कामयाबी का श्रेय सैनिक स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता के मार्गदर्शन और अपने दादा-दादी शंभू राम, सरनो देवी और नाना रसीला राम को दिया है। अनीश का रविवार को घर पहुंचने पर पंचायत द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App