‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से टेलीविजन तक पहुंची चौपाल की बेटी

By: Jun 15th, 2022 12:08 am

दंगल चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से ‘इश्क की दास्तां-नागमणि में नजर आएंगी गरिमा वर्मा

रोहित शर्मा — शिमला

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के मंच से शिमला जिला के चौपाल की बेटी गरिमा वर्मा ने टेलीविजन तक का सफर तय किया है। गरिमा वर्मा अब टीवी धारावाहिक ‘इश्क की दास्तां-नागमणी’ में अपना हुनर दिखाएगी। यह धारावाहिक हर रोज टीवी चैनल दंगल पर रात नौ बजकर 30 मिनट से 10 बजे तक चलेगा। गरिमा वर्मा वैसे तो स्कूल व कॉलेज स्तर पर भी मंच पर भी परफोर्म करती आई हैं, लेकिन पहली बार ‘दिव्य हिमाचल’ ने गरिमा वर्मा को बड़ा मंच प्रदान किया था, जिसके बाद वह कहीं रुकी नहीं और फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। गरिमा के पिता सनाईक एमआर वर्मा ने बताया कि गरिमा का जन्म जिला शिमला तहसील ठियोग देहा बलसन के गांव हलोटू में सनाईक फैमिली में हुआ। गरिमा के दादा जयराम सनाईक व पिता सनाईक मस्त राम वर्मा भी आल इंडिया रेडियो के अपर महासू के एक मशहूर कलाकार रहे हैं। गरिमा के दादा जयराम सनाईक आकाशवाणी शिमला के जाने-माने पहाड़ी कलाकार थे, उनका निधन चार साल पहले ही हुआ था। दादा को भी गरिमा पर नाज था।

वह कहते थे कि किसी न किसी दिन गरिमा टीवी चैनलों पर आएगी। दुख की बात यह है कि वह यह दिन न देख पाए। गरीमा के पिता वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय में कार्यरत हंै और माता चंद्र कांता वर्मा लोक निर्माण विभाग में बतौर सुपरिटेंडेंट अपनी सेवाएं दे रही हैं। एमआर वर्मा ने बताया कि गरिमा की स्कूली शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल खलीनी व हनॉल्ट पब्लिक स्कूल में हुई, जिसके बाद बीकॉम सेंट बीड्स कॉलेज से की। उसकी पोस्ट ग्रेजुएशन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से हुई। गरिमा शुरू से पढ़ाई में होशियार थी और वह हर कक्षा में अव्वल आती रही है। गरिमा को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था। वह मिस हनोलट व मिस सेंट बीड्स भी रह चुकी हंै। उसके बाद 2014 में शिमला समर फेस्टिवल में मिस शिमला सेकंड रनरअप भी रही थीं। 2018 में वह मिस हिमाचल कांटेस्ट में मिस स्मायल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उसके बाद दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट गरिमा वर्मा ने मिस इंडिया-2019 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। मार्च में नई दिल्ली में स्टेट क्राउनिंग समारोह मिस इंडिया हिमाचल-2019 बनी गरिमा वर्मा का चयन इंडिया फैशन हब, कलर्स फेमिना मिस इंडिया-2019 ग्रैंड फिनाले डोमी इंटरनेशनल मुंबई में 16 जून, 2019 को अपने जोहर दिखाए। उसमें गरीमा वर्मा मिस गोडेस प्राइज से नवाजी गई। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App