फसल चक्र में बदलाव की जरूरत…

By: Jun 15th, 2022 12:02 am

पंजाब में भूजल स्तर गिर रहा है। अगर इसके लिए गंभीरता नहीं दिखाई तो यहां भी रेगिस्तानों की संख्या बढ़ जाएगी। सरकार इसके लिए कुछ कदम उठा रही है। पंजाब सरकार ने प्रदेश में पानी बचाने के मकसद से किसानों को कहा है कि वे धान की सीधी बिजाई करें। इसके लिए सरकार ने सीधी बिजाई करने वाले किसान को प्रति एकड़ 1500 रुपए की वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया है। इस विधि से बिजाई करने पर खेतों में हर वक्त पानी बनाए रखने की शायद जरूरत नहीं होती है। सरकार के इस फैसले से कितना पानी बचेगा या फिर अगर बारिश कम होती है तो फिर सरकार इसके लिए किसानों की कैसे मदद करेगी, यह अभी तय होना है। जहां भूगर्भ जलस्तर में भारी गिरावट आ रही है, वहां ज्यादा पानी वाली फसलों का उत्पादन बंद कर देना चाहिए या फसल चक्र में बदलाव करना चाहिए। 

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App