‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर थिरके कदम, ऊना में लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन

By: Jun 14th, 2022 12:06 am

ऊना में मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन

जितेंद्र कंवर— ऊना

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-8 को लेकर ऊना के युवा वर्ग में खासा क्रेज देखने को मिला। जिला के शिक्षण संस्थान स्कॉलर्स यूनिफाइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोअर अरनियाला में सोमवार को ‘डांस हिमाचल डांस’ के लिए ऑडिशन लिए गए। ऑडिशन में जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से भी प्रतिभागी हुनर का प्रदर्शन करने पहुंचे। ऑडिशन में न सिर्फ प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ी, बल्कि अभिभावकों ने भी ऑडिशन स्थल पर पहुंच बच्चों का हौसला बढ़ाया। आडिशन में कुल जूनियर व सीनीयर वर्ग में एकल, ड्यूट व समूह नृत्य में कुल 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी व अंग्रेजी गीतों पर रैप, सोला डांस, भांगड़ा आदि पर प्रतिभा को प्रर्दशित किया। ऑडिशन का शुभारंभ मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशु पालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ‘दिव्य हिमाचल’ की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि उदयीमान कलाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने में ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास सराहनीय हैं। निर्णायक मंडल में रंग कर्मी एडवोकेट खडग़ सिंह, डा.सुभाष शर्मा, डांस मास्टर नितेश धीमान ने कलाकारों की प्रतिभा को परखा। एंकर सिद्धार्थ मोहन ने प्रभावशाली ढंग से स्टेज का संचालन किया। कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, विवेक दत्ता, हिमोत्कर्ष परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कंवर, स्कालर्स यूनिफाइड प्रबंधन से सुभाष शर्मा, स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा, उप-प्रधानाचार्या अदिति शर्मा, कोरियोग्राफर व डांस मास्टर विजय, डांस मास्टर केतन, ग्राम पंचायत देहलां के उपप्रधान रुपिंद्र देहल, पूजा शर्मा, सुनीता, प्रीति, संजू, सुहानी, आंचल, डिंपी शर्मा, सुजाता, अलका, पूजा डोगरा, रेणु, दीप्ति शर्मा, निशा, शिवानी, सोनिया, निधि, ईशा, कुशल, सृष्टि, सरिता, बलजिंद्र, अंजना, दिव्या, दीक्षा, मीनू, अंजु, दीप्ति शर्मा, कंचन, अंजलि व नीलम आदि उपस्थित रहे। ‘डीएचडी’ सीजन-8 के विजेता को टीवीएस ग्रुप ने मेगा प्राइज देने का ऐलान किया है। टीवीएस जूपिटर की तरफ से विजेता के लिए मेगा प्राइज की ऑफर रखी गई है। (एचडीएम)

इनका कमाल बेमिसाल

‘डांस हिमाचल डांस’ ऑडिशन में आराध्या कौशल, राघवी, अखिलेश, आराध्या ठाकुर, मन्नत, आरुषि, भवदीप, सिदक ढिल्लों, अनन्या द्विवेदी, अनामिका, ईशिता, शिवांगी, निहालिका, रीव, आशुतोष, अनिका जोशी, अर्पितांश, वनीत, अनिका, महक, अर्पित, नैतिक, सोनाक्षी, हिमांशी, रिधिमा, शगुन, सान्या, पराग, स्वास्तिक, छवि राणा, विदिश सार्थक, सिमरन ठाकुर, स्तुति शर्मा, अंशु, अनन्य भारद्वाज, निवेदिता, रिधिमा, शाशविता, नेहा, अरमान भारद्वाज, हरसीरत, कुनाल ग्रुप, प्रांजल ग्रुप, एकदम ग्रुप, प्रतीक, रियांश, नित्या, आनवी, ओजस्वी, सीरत, प्रीति, सिमरन, काव्या, रूपांशी, सान्वी, प्राची, ईशिता, हिमांशी, प्राची, अक्षरा, आरोही, हरसीरत, सृष्टि, प्रांजल, काव्या चंदन, वारिश, संध्या, भूमिका, हिमानी, अंशिता, शिवांगी, पायल, प्रकृति, सिमरन, आराध्या, जयन्तिका, सुहाना, मुस्कान, सरन, वंशिका, गोविंद सैनी, पायल भाटिया, अन्वेशा कंसल, कशिश, अनिरुद्ध, हर्षित शर्मा, सान्वी, आराध्या, अंशिका, समन्यु, ओमीशा, अविका जोशी, अग्रिमा, आराध्या, विनय, अंशिका, गीतांजलि, अदिति, रिद्धि भारद्वाज, अभिनव पराशर, रिद्धी, वैष्णवी, नव्या, प्रियंका, राधिका, सेजल, वंशिका, रीत, अनन्या सोनी, ईशिता, समर, शिवी, सुभाषिनी, सोफिया ने ऑडिशन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App