बिजली के कट…पांवटा साहिब में प्रदर्शन

By: Jun 15th, 2022 12:16 am

किसानों और क्षेत्र के लोगों ने दिया धरना; बोले, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह क्षेत्र में परेशान हो रहे उपभोक्ता

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बिजली विभाग द्वारा हर दिन लग रहे बिजली के कट व लो वोल्टेज को लेकर किसानों और क्षेत्र के लोगों ने बिजली बोर्ड के कार्यालय में पहुंच कर एक्सिइन के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार पांवटा शहर के लोग व किसान हर दिन बिजली विभाग द्वारा इस गर्मी में रात-दिन लग रहे कट से परेशान हो कर सोमवार को बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचे व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान किसान नेता अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि बिजली विभाग हर रोज दिन में 10 से 15 बार बिजली के कट लगा रहा है। जिसके बाद सोमवार को इतनी गर्मी होने के बावजूद पूरे दिन के लिए बिजली बंद कर दी है।

उनका कहना है जिस क्षेत्र के विधायक ऊर्जा देख रहे है उस क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी चली हुई है। नौंटी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन व क्षेत्र के लोगों ने पांवटा क्षेत्र में लगातार हो रहे पावर कट से किसानों को धान की रोपाई में दिक्कत हो रही है और आम जनता की तकलीफों को लेकर अधिशांसी अभियंता के कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही नहीं हुई, तो किसान और जनता बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान धरने में गुरजीत, नंबरदार चरणजीत, जसविंदर, बिलिंग, परमजीत बंगा, हरबंस, बूटा सिंह, मोहम्मद गुमनाम, हरदीप और अर्जुन सहित अनेक लोग शामिल थे। उधर, इस बारे में एक्सिइन बिजली विभाग अजय चौधरी ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या इस वक्त पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि सोलन से जो सप्लाई आती है, उसमें लो वोल्टेज हो जाती है, जिसे हफ्ते के अंदर ठीक कर दिया जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App