जेओए-939 के रिजल्ट का रास्ता साफ, रिपोर्ट के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने दी क्लीन चिट

By: Jun 10th, 2022 12:08 am

एसआईटी की रिपोर्ट के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने दी क्लीन चिट, जल्द आएगा परिणाम

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) पोस्ट कोड 939 भर्ती पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी जांच कमेटी ने प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। प्रदेश सरकार से आयोग को मिली रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में आयोग जल्द ही जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 939 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। इसकी पुष्टि चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच कमेटी में भी भर्ती लीक मामले में 10 अभ्यर्थियों के नाम ही सामने आए हैं, जिनकी आयोग ने पहले ही उम्मीदवार रद्द कर दी है। इसके अलावा कहीं और पेपर लीक नहीं हुआ था।

ऐसे में आयोग को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने हाल ही में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) भर्ती पेपर लीक मामले में मंडी पुलिस की प्रारंभिक स्टेट्स रिपोर्ट में 10 अभ्यर्थियों के नाम आयोग को बताए थे, जिनकी भूमिका लिखित परीक्षा के दौरान संदिग्ध रही थी। आयोग ने रिपोर्ट के आधार पर इन 10 अभ्यर्थियों की उम्मीदवार तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी थी। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच कमेटी की रिपोर्ट आना अभी बाकि थी। अब एसआईटी की रिपोर्ट में भी स्पष्ट हो गया है कि पेपर लीक मामला केवल 10 अभ्यर्थियों तक ही सीमित था।

स्किल टेस्ट का रिजल्ट

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट कोड 831) के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें रोल नंबर 831000175, रोल नंबर 831000232, रोल नंबर 831000338, रोल नंबर 831000348, रोल नंबर 831000362, रोल नंबर 831000440, रोल नंबर 831000541, रोल नंबर 831000567, रोल नंबर 831000572 व रोल नंबर 831000823 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

टेट को आज से कर सकेंगे आवेदन

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड शुक्रवार से टेट के आठ विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन लेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि पहली जुलाई निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए आठ सौ, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए पांच सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। टेट की परीक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी और 13 अगस्त तक चलेंगी। 24 जुलाई को जेबीटी टेट की परीक्षा सुबह के सत्र में, जबकि शाम के सत्र में शास्त्री टेट की परीक्षा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App