18 जून को हल्ला बोलेंगे कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी कैबिनेट मंत्री आवास के सामने देंगे धरना

By: Jun 12th, 2022 12:04 am

निजी संवाददाता — टांडा उड़मुड़
जल सप्लाई तथा सेनिटेशन विभाग के इनलिस्टेड-आउटसोर्सिंग दफ्तरी स्टाफ कर्मीयों की जथेबंदी सब कमेटी-दफ्तरी स्टाफ जल सेनिटेशन कान्ट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन पंजाब (रजि 31) की विशेष बैठक आयोजित। बैठक दौरान राज्य कमेटी प्रधान सौरव किंगर तथा वरिंद5 सिंह मोमी राज्य प्रधान द्बक्तील्ड स्टाफ निर्देशों अधीन सर्किल होशियारपुर प्रधान जसवीर सिंह लक्की के नेतृत्व में 18 जून के धरने संबंधी प्रोग्राम बनाया गया।

इन आगुओं ने मांगों के हक में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि विभाग ई दफ्तरी कर्मी इनलिस्टेड,अलग-अलग ठेकेदार, कंपनियां, सोसायटियां इत्यादि के माध्यम से अलग-अलग पोस्टों पर सेवाएं डाटा एंट्री आपरेटर, बिल क्लर्क, लेजर कीपर, लैब कैमिस्ट, जेडीएम को विभाग में रेगुलर किया जाए। वर्करों के वेतन में तजुर्बे-योग्यता के अनुसार बढ़ोतरी की जाए। वर्करों की बदली, लेडीज स्टाफ को जननी छुट्टी तथा मेडिकल छुट्टी दी जाए। रोष जताया कि विभाग उनकी मांगों के प्रति संजीदगी नहीं दिखा रहा है। इस अडिय़ल रवैये के विरोध में 18 जून को होशियारपुर में जल सप्लाई तथा सेनिटेशन मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिम्पा के निवास पर जथेबंदी द्वारा राज्य स्तरीय धरना लगाया जाएगा। परमजीत, रणदीप सिंह धनोया, जतिंद्र कुमार, अमरजीत हीर, सुखविंद्र मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App